Kangra News: कल शाम 5ः00 बजे से बस सेवा बंद, हरिद्वार, दिल्ली जाएंगी विशेष गाड़ियां
धर्मशाला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) मंडल धर्मशाला ने दिवाली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक योजना बनाई है। दिवाली के दिन शाम 5ः00 बजे के बाद स्थानीय और लंबे रूट बस सेवाएं बंद हो जाएंगी। ऐसे में निगम यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार, दिल्ली और शिमला जैसे लंबे रूटों के लिए विशेष बसें चलाएगा।एचआरटीसी मंडल धर्मशाला के मंडलीय प्रबंधक पंकज चड्ढा ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर कहा कि 20 अक्तूबर को शाम 5ः00 बजे सभी स्थानीय और लंबे रूटों पर चलने वाली बसों के पहिये थम जाएंगे। हालांकि इस दौरान हरिद्वार, दिल्ली और शिमला जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष बसों का संचालन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि जोगेंद्रनगर से हरिद्वार के लिए दोपहर 2:50 बजे जोगेंद्रनगर से बस चलेगी, जो 3:44 बजे बैजनाथ, सायं 4:50 बजे पालमपुर, 5:15 बजे नगरोटा बगवां और 6:00 बजे कांगड़ा पहुंचेगी। इस दौरान धर्मशाला से 5:00 बजे हरिद्वार के लिए बस रवाना होगी, जो सायं 6:00 बजे कांगड़ा पहुंचेगी। कांगड़ा में उपलब्धता के अनुसार जोगेंद्रनगर और धर्मशाला से आने वाली दोनों बसों के यात्रियों को क्लब कर एक ही बस में हरिद्वार भेजा जाएगा।वहीं, बैजनाथ डिपो की हिम धारा बस रात 9:00 बजे बैजनाथ से दिल्ली के लिए चलेगी, जो 10:50 बजे कांगड़ा पहुंचेगी। यहां धर्मशाला से आने वाली सवारियों को भी इस बस में बैठाकर दिल्ली भेजा जाएगा। धर्मशाला से रात 10:00 बजे शिमला के लिए बस चलेगी। चंबा डिपो से एक बस वाया पठानकोट-दिल्ली और दूसरी बस चंबा से शिमला भेजी जाएगी।यात्रियों की वापसी के लिए भी चलेंगी स्पेशल बसेंएचआरटीसी के डीएम पंकज चड्ढा ने बताया कि दिवाली पर घर आने वाले लोगों को उनके रोजगार स्थल पर वापस पहुंचाने के लिए भी विशेष बसें चलाई जाएंगी। 17 अक्तूबर को एचआरटीसी मंडल धर्मशाला की चंडीगढ़ से 25, दिल्ली से 12 और बद्दी से एक बस आई थीं। शनिवार को भी दिल्ली से 12, चंडीगढ़ से 33 और बद्दी से 15 सहित कुल 60 गाड़ियां आई हैं। 19 अक्तूबर को भी तीनों स्थानों से विशेष बसें आएंगी। दिवाली के बाद यात्रियों को बद्दी, चंडीगढ़ और दिल्ली पहुंचाने के लिए भी विशेष बसें चलाई जाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 19:22 IST
Kangra News: कल शाम 5ः00 बजे से बस सेवा बंद, हरिद्वार, दिल्ली जाएंगी विशेष गाड़ियां #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar