Sitapur News: तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, कथावाचक की मौत... बेटे की हालत नाजुक; लखनऊ रेफर

यूपी के सीतापुर में सोमवार को कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में कथवाचक की मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। यहां हालत नाजुक देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। हादसा सिधौली थाना क्षेत्र के सिधौली-मिश्रिख मार्ग पर बानपुर के पास हुआ। क्षेत्र के ही अरसेहड़ा निवासी कथावाचक अजय कुमार मिश्र (42) अपने पुत्र निखिल (18) के साथ बाइक से एक कार्यक्रम में लखनऊ जा रहे थे। बानपुर के पास सिधौली की तरफ से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। यह भी पढ़ेंः-Lucknow News:सिलेंडर से लगी आग, 80 झुग्गियां जलकर राख; आंखों के सामने अपना सब कुछ जलता देख बिलख पड़े लोग राहगीरों ने देखा तो रुक गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कल्ली पुलिस चौकी इंचार्ज शिवकुमार यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल पिता-पुत्रको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मछरेहटा भेजा। यहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर लखनऊ में पिता अजय कुमार की मौत हो गई। जबकि पुत्र निखिल का उपचार चल रहा है। चौकी इंचार्ज शिवकुमार यादव ने बताया कि कार को कब्जे में लिया गया है। चालक मौके से फरार हो गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 28, 2025, 12:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sitapur News: तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, कथावाचक की मौत... बेटे की हालत नाजुक; लखनऊ रेफर #CityStates #Sitapur #Lucknow #UttarPradesh #SitapurPolice #SubahSamachar