Baghpat: बागपत के जोहड़ी गांव में विवाद ने लिया हिंसक रूप, झोपड़ी में लगाई आग; दोनों पक्षों में मारपीट, 18 लोग
बागपत जनपद केजोहड़ी गांव में सोमवार को दीवार और रुपये के विवाद को लेकर दो पक्षों में बड़ा विवाद हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों ओर से लाठी-डंडों का इस्तेमाल हुआ और झोपड़ी में आग लगा दी गई। गांव निवासी अंजय ने बताया कि उनका परिवार भंडारे का सामान ट्रैक्टर में लेकर जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर दीवार से टकरा गया और दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। आरोप है कि इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने परिवार पर हमला कर दिया। मारपीट में पप्पू, राजीव, अंजय, आकाश (विहिप नेता), विरमती, गुड्डन और महेश घायल हो गए। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 8 सितम्बर को आपके शहर में क्या हुआ वहीं दूसरे पक्ष से जोगेराम ने आरोप लगाया कि झोपड़ी में आग लगा दी गई और उनके परिवार पर भी लाठी-डंडों से हमला किया गया। इसमें बिट्टू, रामेश, प्रमिला, सौरव, सोनू, रामभरोसे और राजेंद्र घायल हुए।पुलिस को सूचना दी गई है और मौके पर जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 14:51 IST
Baghpat: बागपत के जोहड़ी गांव में विवाद ने लिया हिंसक रूप, झोपड़ी में लगाई आग; दोनों पक्षों में मारपीट, 18 लोग #CityStates #Baghpat #BaghpatJohriVillageClash #BaghpatFightNews #HutSetOnFire #BaghpatLatestUpdate #UpVillageViolence #बागपतजोहड़ीगांवविवाद #बागपतमारपीटझगड़ा #झोपड़ीमेंआग #बागपतताजाखबर #यूपीगांवहिंसा #SubahSamachar