मुजफ्फरनर में बुजुर्ग महिला के सिर में फावड़े से वार कर हत्या, इस बात पर वारदात को दिया अंजाम
मुजफ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में मामूली कहासुनी के बाद घर के बाहर खड़ी बुजुर्ग कलावती (72) के सिर मे पड़ोसी ने फावड़े से वार कर दिया। गंभीर हालत में परिजन मेरठ ले गए, लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की मानसिक रोगी बताया गया है। शनिवार सुबह कलावती की पड़ोसी के साथ कहासुनी हो गई थी। आसपास के लोगों ने मामला सुलझा दिया। कुछ देर बाद महिला घर के बाहर खड़ी हो गई, इसी दौरान आरोपी फावड़ा लेकर आया और महिला के सिर पर वार कर दिया। आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे। गंभीर हालत में परिजन मेरठ के लिए लेकर चले, लेकिन रास्ते में ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 14:14 IST
मुजफ्फरनर में बुजुर्ग महिला के सिर में फावड़े से वार कर हत्या, इस बात पर वारदात को दिया अंजाम #SubahSamachar