Ayodhya News: रामनाम की रागिनी में थिरकी रामनगरी

नितिन मिश्र अयोध्या। सरयू तट की शीतल हवा में जब भोर का पहला उजाला घुला, तब रामनगरी की गलियां भक्ति की सुगंध से भर उठीं। पंचकोसी परिक्रमा का शुभारंभ होते ही अयोध्या रामनाम की रागिनी में थिरकने लगी। हर कदम पर गूंजते जयकारे, हर चेहरे पर आस्था की आभा, बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, युवा, साधु-संत और दिव्यांग हर कोई रामनाम के सुर में लीन होकर आगे बढ़ता गया।रामघाट से जय श्रीराम का उद्घोष करता श्रद्धालुओं का जत्था, हाथ में जपमालिका लिए व रामनाम गुनगुनाते संत-धर्माचार्य, अधिवक्ता, शिक्षाविद, प्रशासन व चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े आस्थावानों का रेला भी नजर आया। कुछ इस तरह का दृश्य था जैसे भक्तों में रामनाम का मोती लूटने की होड़ हो। रामघाट के पास वृद्ध परिक्रमार्थी हरिप्रसाद तिवारी (65) ने थकान भरी मुस्कान के साथ कहा, अब शरीर भले कमजोर हो गया हो, पर जब राम का नाम जुबां पर आता है तो पांव अपने आप चल पड़ते हैं। यह यात्रा नहीं, आत्मा की परिक्रमा है।पास ही कॉलेज की छात्रा सोनाली मिश्र परिक्रमा कर रहीं थीं। वहीं बोलीं कि यह परंपरा हमारी पीढ़ी को जोड़ती है। इस परिक्रमा में हमें अपने संस्कारों की जड़ों का अहसास होता है। सोशल मीडिया से कहीं ज्यादा सुकून यहां के रामराम में है। श्रीरामबल्लभाकुंज के अधिकारी राजकुमार दास ने भी परिक्रमा की। कहा कि पांच कोस ही यह परिक्रमा अपने भीतर के राम तक पहुंचने का पथ है। पत्थर मंदिर के महंत मनीष दास परिक्रमा पथ पर थे, बोले-पंचकोसी परिक्रमा करना एक तीर्थ की नहीं, समस्त तीर्थों की परिक्रमा के समान है। यह मनुष्य को बैकुंठ का अनुभव कराती है, क्योंकि यहां हर दिशा में राम बसते हैं।परिक्रमा पथ की दुश्वारियों ने भी किया दंडवत कभी धूल उड़ाती पगडंडियां, कभी कीचड़ में धंसे कदम, तो कहीं भीड़ में खो जाने का डर पंचकोसी परिक्रमा का हर मोड़ इस बार आस्था की परीक्षा ले रहा था। 15 किलोमीटर लंबे परिक्रमा पथ के चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है। आधे-अधूरे परिक्रमा पथ पर श्रद्धालुओं को परीक्षा देनी पड़ी। बच्चों को कंधे पर उठाए एक पिता ने मुस्कुराते हुए कहा कि राम नाम से बड़ी कोई छाया नहीं। भीड़ में कई वृद्ध लाठी के सहारे रामनाम के बल पर डग भर रहे थे। कुछ श्रद्धालुओं के पैरों में कंकड़ चुभने से खून रिस रहा था, लेकिन आस्था नहीं डिगी। हलकारा का पुरवा, चक्रतीर्थ, प्रह्लाद घाट के पास सड़क की स्थिति ठीक न होने से श्रद्धालु परेशान हुए। 44-डंडी के सहारे परिक्रमा करते दंपति 44-डंडी के सहारे परिक्रमा करते दंपति 44-डंडी के सहारे परिक्रमा करते दंपति

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: रामनाम की रागिनी में थिरकी रामनगरी #RamnagariDancedToTheTuneOfRamnaam #SubahSamachar