Noida News: निर्माण कार्य से फैला रहे प्रदूषण, 25 लाख का जुर्माना

निर्माण कार्य से फैला रहे प्रदूषण, 25 लाख का जुर्मानानोएडा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से शनिवार को सेक्टर-97 एच 6 में प्रदूषण नियंत्रण के नियमों का उल्लंघन करने पर 25 लाख का जुर्माना लगाया गया है। अबतक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। यहां पर शनिवार को निर्माण स्थल पर नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य किया जा रहा था। निर्माण स्थल पर धूल, गिट्टी, सीमेंट सड़क पर खुली पड़ी थी। ऐसे में आसपास से गुजर रहे वाहनों की वजह से धूल उड़ रही थी। ग्रीन शेड का उपयोग और पानी का छिड़काव भी नहीं किया गया था। इसके साथ ही एंटी स्मॉग मशीन भी किनारे बंद रखी थी और उसका उपयोग नहीं किया जा रहा था। प्रदूषण से बचाव के लिए ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) का दूसरा चरण लागू है लेकिन नियमों का पालन नहीं हो रहा है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: निर्माण कार्य से फैला रहे प्रदूषण, 25 लाख का जुर्माना #PollutionDueToConstructionWork #Fined25Lakhs #SubahSamachar