Kullu News: फोरलेन में गाड़ी दुर्घनाग्रस्त, एक की मौत, दो लोग घायल

घायल महिला और बच्ची का कुल्लू अस्पताल में चल रहा उपचारसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जिया-रामशिला हाईवे तीन पर फोरलेन में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब 7:00 बजे जिला मुख्यालय के सामने फोरलेन स्थित बनोतर में इयोन गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। गाड़ी भुंतर से मनाली की तरफ जा रही थी। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।गाड़ी में अमनदीप राणा (38 ) निवासी नग्गर, तहसील व जिला कुल्लू, एक महिला और आठ वर्षीय बच्ची मौजूद थीं। सभी को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए घायल अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। यहां चिकित्सक ने अमनदीप राणा को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज कुल्लू अस्पताल में चल रहा है। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच रही है। घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को अस्पताल में रखा गया है। रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं, कुल्लू-मनाली हाईवे तीन स्थित छाटन सेरी में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में बाइक सवार घायल हुआ है। --.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 22:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: फोरलेन में गाड़ी दुर्घनाग्रस्त, एक की मौत, दो लोग घायल #OnePersonDiedAndTwoWereInjuredInACarAccidentOnTheFour-laneRoad. #SubahSamachar