Bhopal News: भोपाल के अशोका गार्डन में अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर में लगी आग, बड़ा हादसा टला, समय रहते पाया काबू

भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र स्थित सम्राट कॉलोनी में शनिवार रात एक अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर में आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे के समय दुकान में कई भरे और खाली गैस सिलेंडर मौजूद थे। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो एक बड़ा विस्फोट हो सकता था।जानकारी के मुताबिक घटना रात करीब आठ बजे हुई। सूचना मिलते ही गोविंदपुरा और पुल बोगदा फायर स्टेशन से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। गनीमत रही कि आग पास की अन्य दुकानों या घरों तक नहीं फैली। कपड़ों की मेचिंग दुकान के नाम पर चल रहा था अवैध कारोबार स्थानीय नागरिकों ने खुलासा किया कि सेंटर कपड़ों की मेचिंग दुकान के नाम पर गुपचुप तरीके से संचालित हो रहा था। यहां रोजाना सुबह से देर रात तक अवैध रूप से सिलेंडरों की रिफिलिंग की जाती थी। आसपास के लोग लंबे समय से इसे बंद कराने की मांग कर रहे थे, क्योंकि इलाके में कई घर और दुकानें हैं। बावजूद इसके, कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। रहवासियों ने मंत्री विश्वास सारंग से अपील की है कि इस अवैध सेंटर को तत्काल बंद कराया जाए और संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। यह भी पढ़ें-सरकार बनने से पहले ही कांग्रेस में ताजपोशी, पटवारी ने मसूद को बताया डिप्टी CM का दावेदार, BJP का तंज रिहायशी इलाके में गैस रिफिलिंग से लोगों में नाराजगी रहवासियों का कहना है कि सम्राट कॉलोनी जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में इस तरह का रिफिलिंग सेंटर चलना बेहद खतरनाक है। उनका कहना है कि प्रशासन को पहले ही इस पर कार्रवाई करनी चाहिए थी। लोगों ने बताया कि शनिवार की रात एक बड़ी त्रासदी टल गई। यह भी पढ़ें-एमपी के कई जिलों में हुई हल्की बारिश, तेज हवाओं के साथ गरज-चमक का दौर, तापमान में आई गिरावट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 22:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bhopal News: भोपाल के अशोका गार्डन में अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर में लगी आग, बड़ा हादसा टला, समय रहते पाया काबू #CityStates #Bhopal #BhopalNews #FireBrokeOutAtAnIllegalGasRefillingCente #FireBroke #AshokaGarde #MajorAccidentWasAverted #UnderControlInTime #SubahSamachar