Delhi NCR News: परिचित ने घर बुलाकर मोबाइल लूटा
छावला इलाके की घटना, पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कियाअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। छावला इलाके में एक व्यक्ति ने अपने परिचित को घर बुलाकर मोबाइल लूट लिया। जानकारी के अनुसार, रोहन लांबा (28), रोशनपुरा, नजफगढ़ में परिवार के साथ रहता है और गोयला डायरी में वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता है।उसके परिचित जितेंद्र ने 12 अक्टूबर को घर पर कुछ काम के बहाने बुलाया। वहां जितेंद्र एक अन्य युवक के साथ मौजूद था। बातचीत के दौरान जितेंद्र ने रोहन का मोबाइल देखा और उसे देने को कहा। रोहन के इन्कार करने पर जितेंद्र ने लाठी-डंडे से हमला कर पिटाई की, और साथी के साथ मिलकर उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गया।घायल रोहन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। छावला थाना पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है और भागे हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 17:59 IST
Delhi NCR News: परिचित ने घर बुलाकर मोबाइल लूटा #AnAcquaintanceCalledHimHomeAndStoleHisMobile. #SubahSamachar