Jammu News: किसानों की फसल बर्बाद कर रहे जंगली जानवर

संवाद न्यूज एजेंसीपुरमंडल। जंगली जानवर पुरमंडल के किसानों के लिए बड़ी समस्या बने हुए हैं। यह हर साल सैकड़ों कनाल खेती को बर्बाद कर देते हैं। रात को सुअर और दिन में बंदर किसानों की फसल को बबार्द कर रहे हैं। पुरमंडल के लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में कई साल से जंगली जानवर किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं।किसानों का कहना है कि एक तो कंडी क्षेत्र होने के कारण यहां होने वाली वाली फसल को पानी की बहुत किल्लत होती है। सारी फसलें बारिश के पानी पर निर्भर है। अगर समय पर बारिश हुई तो ठीक, अन्यथा बारिश की मार से पहले ही फसल कमजोर हो चुकी होती है, जिसके उपरांत बची खुची फसल को बंदर, मोर और कई प्रकार के जंगली जानवर खा जाते हैं। किसानों के पास बहुत ही कम क्षेत्र समतल और जुताई के लिए है, जिसके उपरांत लोगों के लिए खर्च करने के उपरांत भी अंत में उनको न के बराबर फसल बचती है। इसका नतीजा कंडी क्षेत्र में 30 प्रतिशत भूमि पर ही लोग फसल लगाते हैं, जो खेत लोगों के घरों के पास हैं, उन्हीं में लोग खेती करते हैं।किसान केवल कृष्ण, ध्यान सिंह, हेमराज,जोगिंदर शर्मा, दलीप सिंह, सोभा सिंह, बाग अली, कुलदीप सिंह, स्वर्ण सिंह ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार इन जंगली जानवरों को पकड़ने की कोई योजना बनाई जाए, फिर लोगों की हर साल जंगली जानवरों की तबाही के डर से खाली पड़ी भूमि का किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए। किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उनको फायदा है, लेकिन बैंक के पैसों से फसल लगाई तो जाती है, लेकिन अंत में जानवर बर्बाद कर देते हैं। इससे उनको बहुत नुकसान होता है, जिसका हल निकालने के लिए लोगों ने प्रशासन से मांग की है।----कैप्शन-पुरमंडल के मंडल गांव में गेहूं की फसल को खाते जंगली जानवर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 17:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: किसानों की फसल बर्बाद कर रहे जंगली जानवर #AgriculturInPurmandal #SubahSamachar