सर्दियों में रहें सावधान: रात के अंधेरे में बंद घरों को निशाना बना रहे चोर, आगरा में हुईं दो वारदातें
शहर में बंद घरों को चोर निशाना बना रहे है। लोगों के घर से बाहर जाने के बाद बेखौफ होकर घरों में ताला तोड़कर घुसते हैं। नकदी, जेवर और वाहनों तक को ले जाते हैं। हाल ही में थाना न्यू आगरा और जगदीशपुरा क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई हैं। थाना जगदीशपुरा में आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर पांच निवासी मयंक पचौरी ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह 16 नवंबर को सुबह पत्नी के साथ किशनगढ़ गए थे। 17 नवंबर की सुबह उनके घर काम करने वाली महिला ने फोन करके बताया कि आपके घर के ताले टूटे पड़े हैं। वह तुरंत आगरा के लिए वापस चल दिए। शाम को घर पहुंच कर देखा तो ताले टूटे हुए थे। अलमारियों में रखा सामान बिखरा पड़ा था। लाखों रुपये के जेवर और करीब 43 हजार रुपये नकदी गायब थी। ये भी पढ़ें -भाभी ने उजाड़ दी दुनिया:कमरे में बुलाकर काटा था देवर का प्राइवेट पार्ट, एम्स में हुआ ऑपरेशन; अब ऐसी है हालत दूसरा मामला न्यू आगरा थाना क्षेत्र की दयालबाग स्थित जयराम बाग काॅलोनी का है। निवासी काजल वर्मा ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें पुलिस को बताया कि वह घर पर नहीं थी। 17 नवंबर की रात में चोरों ने घर में ताले तोड़ दिए। वह घर के अंदर से लाखों रुपये के सोने चांदी के गहने ले गए। इसके साथ ही वह एक्टिवा स्कूटर भी उठा ले गए। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने कहा कि दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखकर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 05:39 IST
सर्दियों में रहें सावधान: रात के अंधेरे में बंद घरों को निशाना बना रहे चोर, आगरा में हुईं दो वारदातें #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraBurglary #LockedHousesTargeted #JewelryTheft #CashStolen #ScooterStolen #NewAgra #Jagdishpura #CctvFootage #आगराचोरी #बंदघरनिशाना #SubahSamachar
