Meerut News: छात्र पर जानलेवा हमले का आरोपी पकड़ा

मेरठ। भावनपुर थाना थाना क्षेत्र के गांव जेई निवासी हुसैन बीफार्मा की पढाई कर रहा है। हुसैन का कुछ समय पूर्व गांव निवासी आरिफ व फरियाद से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। इस पर समाज के गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों का समझौता करा दिया था। इसी बात को लेकर आरिफ और फरियाद हुसैन से रंजिश रखने लगे थे। जिसके चलते आरिफ, फरियाद, अबूजर, रईस, हकीकत, साकिब, साहिब व इकलाख व चार अज्ञात युवकों ने हुसैन पर जानलेवा हमला करते हुए बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया था। वही घायल के भाई मोहम्मद हसन ने 27 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसओ भावनपुर योगेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमे में नामजद आरोपी आरिफ को पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर हिरासत मे लिया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 20:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: छात्र पर जानलेवा हमले का आरोपी पकड़ा #AccusedArrestedForFatalAttackOnStudent #SubahSamachar