Mandi News: कांढा में देवदार की लकड़ी से लदा टिपर पकड़ा

थुनाग (मंडी)। सराज क्षेत्र में वन संपदा की तस्करी करने के मामले थम नहीं रहे हैं। मंगलवार सुबह वन विभाग की टीम ने देवदार की लकड़ी से लदा एक टिपर पकड़ा है। वन विभाग की टीम को देख कर टिपर चालक और उसका एक अन्य साथी फरार हो गए हैं। वन विभाग की टीम ने टिपर को जब्त कर पुलिस थाना जंजैहली में एफआईआर दर्ज करवाई है। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे वन विभाग की टीम ने कांढा के समीप नाका लगाया था। इस दौरान वाहनों की नियमित जांच की जा रही थी। तभी बगस्याड़ की तरफ से आ रहे टिपर पर वन विभाग की टीम पर नजर पड़ी तो चालक और उसका साथी टिपर को वहीं खड़ा कर फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने चालक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन हाथ नहीं आया। टिपर को चेक किया तो उसमें देवदार के 50 स्लीपर बरामद हुए। वन विभाग ने टिपर को जब्त कर पुलिस थाना जंजैहली में एफआईआर दर्ज करवा दी है। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत 3.40 लाख रुपये आंकी गई है। वन संपदा की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए विभाग की ओर से टीमें बनाई गई हैं। विभिन्न स्थानों पर टीमें नाका लगा कर वन संपदा की तस्करी करने वालों पर पैनी नजर रख रही हैं। कांढा में एक टिपर से 50 देवदार के स्लीपर पकड़े हैं। तस्करी करने वालों के खिलाफ जंजैहली पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है। -सुरेंद्र कश्यप, वन मंडलाधिकारी नाचन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 16:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: कांढा में देवदार की लकड़ी से लदा टिपर पकड़ा #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar