Mandi News: कलखर-जाहू सुपर हाईवे पर भोलूघाट के पास सड़क पर पलटी निजी बस

सरकाघाट (मंडी)। कलखर-जाहू सुपर हाईवे पर मंगलवार दोपहर को एक निजी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे के समय बस में 15 यात्री सवार थे। जिनमें से पांच यात्री घायल हुए हैं। बस पलटते ही सवारियों में अफरातफरी व चीख पुकार मच गई। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बलद्वाड़ा में भर्ती करवाया गया। शुरुआती जांच पड़ताल में हादसे का कारण बस की ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार निजी बस कुल्लू से कांगड़ा जा रही थी। जैसे ही यह बस भोलूघाट के पास पहुंची तो बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और हादसे की सूचना पुलिस थाना हटली और सिविल अस्पताल बलद्वाड़ा को दी गई। पुलिस और एंबुलेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पांच घायलों को उपचार के लिए बलद्वाड़ा भेजा। बस पलटने के कारण हाईवे पर जाम भी लग गया, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया। घायलों की पहचान कृष्णा (26) पत्नी राम लाल गांव तमलेड़ डाकघर बाहणू तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी, कार्तिक (19) पुत्र कृष्ण चंद गांव कलथर डाकघर व तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी, संतोष कुमारी (41) पत्नी कृष्ण चंद गांव कलथर डाकघर व तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी, अंजू देवी (19) पुत्री लालम सिंह गांव पांडली डाकघर खोलनाल तहसील बालीचौकी जिला मंडी, सूर्यांश उम्र साढ़े तीन वर्ष पुत्र राम लाल गांव तमलेड़ डाकघर बाहणू तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी के रूप में हुई है।उधर, डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कलखर-जाहू सुपर हाईवे पर भोलूघाट के पास सड़क पर पलटी निजी बस के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस व पु कलखर-जाहू सुपर हाईवे पर भोलूघाट के पास सड़क पर पलटी निजी बस के बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस व पु

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: कलखर-जाहू सुपर हाईवे पर भोलूघाट के पास सड़क पर पलटी निजी बस #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar