Kangra News: कोटना बेहड़ पंचायत में बड़ी त्रुटि, 179 मतदाताओं को गलत वार्ड में चढ़ा दिया
परागपुर (कांगड़ा)। विकास खंड परागपुर की पंचायत कोटला बेहड़ में मतदाता सूची में बड़ी गलती सामने आई है। पंचायत सचिव द्वारा जारी दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि गांव जखूली के कुल 179 मतदाता हैं। यह वास्तव में वार्ड नंबर 4 के निवासी हैं, जबकि उन्हें वार्ड नंबर 3 में दर्ज कर दिया गया था। कहा जा रहा है कि यह गलती वार्डों की मैपिंग के दौरान हुई।इन 179 वोटरों को सही वार्ड यानी वार्ड नंबर 4 में दोबारा शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में पुनरीक्षण प्राधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी परागपुर ने जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त कांगड़ा को हिमाचल प्रदेश पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 20(4) के तहत पत्र लिखकर संशोधन की अनुमति मांगी थी। 30 अक्तूबर को इस मामले पर सुनवाई हुई और चुनाव व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त कांगड़ा ने संशोधन संबंधी सार्वजनिक सूचना जारी कर दी है। प्रस्तावित संशोधित मतदाताओं की सूची भी सार्वजनिक अवलोकन के लिए उपलब्ध करवा दी गई है।जब कोटला बेहड़ के वार्डों की मैपिंग हुई थी तो वार्ड नंबर 3 के लोग चार नंबर वार्ड में शो हो रहे थे। इसे सही करना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं था और इसकी दुरुस्ती डीसी कांगड़ा को भेजी गई थी। अब इसे वहां से सही कर दिया गया है।– अशोक कुमार, बीडीओ परागपुर (पुनरीक्षण प्राधिकारी)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 19:52 IST
Kangra News: कोटना बेहड़ पंचायत में बड़ी त्रुटि, 179 मतदाताओं को गलत वार्ड में चढ़ा दिया #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
