Panipat News: गाली गलौज का विरोध करने पर तलवार से युवक पर हमला

संवाद न्यूज एजेंसी पानीपत। नूरवाला की धमीजा कॉलोनी में दो दिन पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने एक युवक पर तलवार से हमला कर दिया और तलवार हवा में लहराते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। हमले में युवक के सिर, हाथ, पैर पर गंभीर चोट लगी । स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया गया।नूरवाला की धमीजा कॉलोनी निवासी अजय ने बताया कि वह देवी मंदिर रोड भावना चौक पर एक प्रॉपर्टी डीलर के पास काम करता है। दो दिन पहले समीर अमन व अन्य उसकी दुकान के पास खड़े होकर गाली गलौज कर रहे थे, उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की थी, जिस मामले में उनका बाद में समझौता हो गया था। लेकिन आरोपी अपने मन में रंजिश रखे हुए थे। रविवार को सुबह वह अपने घर पर था इसी बीच बदमाश तलवार गंडासी लेकर उसके घर में घुस आए और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने अपने बचाव में शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया और तहसील कैंप थाना पुलिस को शिकायत दी। थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि घायल के बयान दर्ज किए जा रहे है, मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 05, 2023, 02:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: गाली गलौज का विरोध करने पर तलवार से युवक पर हमला #YouthAttackedWithSwordForOpposingAbuses #SubahSamachar