पंजाब में ब्लास्ट: घर के भीतर हुआ विस्फोट, धमाके से घर की छत उड़ी, पति-पत्नी गंभीर घायल, आधी रात मचा हड़कंप
पंजाब के फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव कड़मा में शुक्रवार देर रात एक घर में ब्लास्ट हुआ है। जोरदार धमाके से दंपती बुरी तरह झुलस गए। मकान की छत उड़ गई और आसपास के दो मकानों को नुक्सान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि घर में भारी संख्या में पटाखे भी पड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दिवाली पर्व के चलते काला सिंह पुत्र शेर सिंह वासी गांव कड़मा ने अपने घर में भारी संख्या में पोटाश स्टोर कर रखी थी। इस पोटाश का प्रयोग लोहे की पाइप में डालकर विस्फोट करना था और यह पोटाश बेचने के लिए रखी हुई थी। साथ में ही बड़ी संख्या में पटाखे रखे हुए थे। शुक्रवार रात को अचानक पोटाश को आग लगने से विस्फोट हो गया। विस्फोट होते ही घर की छत उड़ गई। काला सिंह और उसकी पत्नी किरना बूरी तरह झुलस गए। बताया जा रहा है कि काला सिंह 60 फीसदी और उसकी पत्नी 70 फीसदी झुलसी है। दोनों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है। विस्फोटके कारण पड़ोसी गुरमेल सिंह और मंगत राम के मकान को भी भारी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि फिरोजपुर में बिना लाइसेंस के बहुत से लोग पटाखे गलियों में और बाजारों में रखकर बेच रहे हैं। इस संबंधी रोहित भगत नाम के एक व्यक्ति ने पहले फिरोजपुर डीसी को शिकायत दी थी। कोई कार्रवाई न होने के चलते हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने भी आदेश दिए थे कि फिरोजपुर में बिना लाइसेंस के जो पटाखे बेचे जा रहे हैं उसको तुरंत बंद किया जाए। लेकिन पुलिस की मिलीभगत के चलते कई कॉलोनी में घरों के पास भारी मात्रा में पटाखा स्टोर किया हुआ है। दिवाली पर बेचने के लिए। जिस तरह ममदोट के गांव कड़मा में यह हादसा हुआ है। इसी तरह का हादसा फिरोजपुर में दोबारा फिर से भी हो सकता है। क्योंकि बड़ी मात्रा में पटाखे लोगों ने बचने के लिए रिहाइशी इलाकों में स्टोर किए हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 19:06 IST
पंजाब में ब्लास्ट: घर के भीतर हुआ विस्फोट, धमाके से घर की छत उड़ी, पति-पत्नी गंभीर घायल, आधी रात मचा हड़कंप #Crime #Chandigarh-punjab #Potash #Blast #Punjab #SubahSamachar