Hapur News: नाली के विवाद में किसान पर गोली चलाने का आरोप

बाबूगढ़। थाना क्षेत्र के गांव मुक्तेश्वरा में छोटी सी नाली निर्माण के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष पर तमंचे से फायर करने का भी आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने हमलावर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव मुक्तेश्वरा के बलीराम ने बताया कि वह किसान हैं। बुधवार सुबह करीब दस बजे वह अपने भाई जयसिंह के साथ मुक्तेश्वरा के जंगल स्थित खेतों पर सिंचाई के लिए नाली बना रहे थे। तभी गोहरा आलमगीरपुर का अनिकेत बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचा। आरोपी ने नाली बनाने पर आपत्ति जताते हुए दोनों भाइयों को गाली गलौज शुरू कर दी। इस पर किसान ने सफाई दी कि यह उनका अपना खेत है और नाली वैध है, लेकिन बात बिगड़ गई। आरोप है कि अनिकेत ने तमंचा निकाल लिया और उस पर फायर कर दिया। डर के मारे दोनों भाई इधर-उधर भागे और गोली हवा में चली गई। फायरिंग के बाद अनिकेत ने दोनों को धमकी दी और मौके से फरार हो गया। पीड़ित घटनास्थल से कुछ ही देर बाद डायल-112 नंबर पर काल कर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की छानबीन की। सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 19:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: नाली के विवाद में किसान पर गोली चलाने का आरोप #AlligationOfFiring #SubahSamachar