Meerut: इस्माईल पीजी कॉलेज में बुर्का पहनकर आईं दो युवतियों को रोका, भेदभाव के आरोपों पर बहस और हंगामा
इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज में आयोजित दीपावली मेले में बुर्का पहनकर स्टॉल लगाने आईं दो युवतियों को रोक दिया गया। युवतियों ने धार्मिक पहचान के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। वहीं कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आरोपों से इंकार किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 19:11 IST
Meerut: इस्माईल पीजी कॉलेज में बुर्का पहनकर आईं दो युवतियों को रोका, भेदभाव के आरोपों पर बहस और हंगामा #CityStates #Meerut #UttarPradesh #Burqa #UpNews #HindiNews #BreakingNews #IsmailCollegeMeerut #TwoWomenWearingBurqas #StoppedAtIsmailPgCollege #SubahSamachar