UP: 'बहन से अफेयर और अपमान...', मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले युवक ने इसलिए किया था पुजारी का कत्ल; खोले राज

यूपी के झांसी के प्रसिद्ध मनसिल माता मंदिर के पुजारी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने पुजारी की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार, झांसी के बरुआसागर के प्रसिद्ध मनसिल माता मंदिर के पुजारी विशाल कुशवाहा (22) की हत्या प्रेम संबंध के चलते हुई थी। हत्यारोपी बालाराम उर्फ बाला (19) की बहन से विशाल के प्रेम संबंध थे। इस बात से बाला ने विशाल से रंजिश मान ली थी। रंजिश में उसने विशाल की हत्या कर दी। मंगलवार को बरुआसागर पुलिस ने आरोपी बाला को लक्ष्मणपुरा कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। लिखा-पढ़ी के बाद हत्यारोपी को कोर्ट के सामने पेश कर दिया गया। निगौना खैरा गांव निवासी विशाल मनसिल माता मंदिर में पुजारी था। पुलिस को पूछताछ में मालूम चला कि निगौरा निवासी बालाराम मंदिर के बाहर ही दुकान लगाता था। उसकी बहन से विशाल के प्रेम संबंध हो गए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 09:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'बहन से अफेयर और अपमान...', मंदिर के बाहर दुकान लगाने वाले युवक ने इसलिए किया था पुजारी का कत्ल; खोले राज #CityStates #Jhansi #UttarPradesh #JhansiMurder #PujariMurder #SubahSamachar