Kangra News: फरेढ़ में बस-बाइक की टक्कर में युवक की मौत

सुलह (कांगड़ा)। पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरेढ़ गांव के पास न्यूगल पुल के समीप शनिवार सुबह एक निजी बस और बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार 24 वर्षीय युवक की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान अरुण कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी गांव अरला, तहसील पालमपुर के रूप में हुई है।हादसा सुबह करीब पौने 11 बजे हुआ। अरुण बाइक पर पालमपुर से नगरोटा बगवां की ओर जा रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही निजी बस से न्यूगल पुल के पास उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अरुण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गुस्से में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक चक्का जाम के कारण करीब एक घंटा एनएच पर जाम की स्थिति बनी रही। मृतक युवक के परिजनों ने मांग की कि जब तक बस चालक उनके सामने नहीं लाया जाता है तब तक वह चक्का जाम करेंगे। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जाम खुलवाया। बताया जा रहा है कि अरुण गुरुग्राम स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत था और हाल ही में छुट्टी पर घर आया था। शनिवार को वह बाइक का टायर बदलवाने की बात कहकर निकला था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया।भवारना थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। युवक की मौत के बाद फरेढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिजनों ने किया चक्का जाम। -संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 18:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: फरेढ़ में बस-बाइक की टक्कर में युवक की मौत #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar