Xiaomi 12 Pro को भारत में मिलने लगा MIUI 14 का अपडेट, ऐसे करें डाउनलोड

यदि आप भी Xiaomi 12 Pro यूजर हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। Xiaomi 12 Pro के लिए शाओमी ने MIUI 14 का अपडेट जारी कर दिया है जो कि एंड्रॉयड 13 आधारित है। MIUI 14 के अपडेट के साथ यूजर्स को नई होम स्क्रीन डिजाइन मिलेगी। इसके अलावा नए विजेट, फोल्डर, डुअल एप्स और किसी फोटो से ऑब्जेक्ट को हटाने का फीचर्स मिलेगा। Xiaomi 12 Pro को पिछले साल एंड्रॉयड 12 MIUI 13 के साथ पेश किया गया था। अब नए अपडेट के बाद फोन की परफॉरमेंस भी पहले से बेहतर होगी। एप की लॉन्चिंग फास्ट होगी और सिस्टम की स्टेबलिटी बेहतर होगी और बैटरी लाइफ पहले के मुकाबले ज्यादा होगी। MIUI 14 की साइज 214MB है। Xiaomi ने MIUI 14 के अपडेट की जानकारी ट्वीट करके दी है। नए अपडेट के बाद रैम ऑप्टिमाइजेशन भी बढ़िया होगा। कंपनी के दावे के मुताबिक रैम ऑप्टिमाइजेशन 6 फीसदी तक होगा जो कि पहले 11 फीसदी तक था। MIUI 14 के अपडेट के बाद Xiaomi 12 Pro की स्टोरेज 4 जीबी तक बचेगी। नए अपडेट के साथ 6 नए वॉलपेपर मिलेंगे और उनके साथ 39 विजुअल इफेक्ट भी मिलेंगे। अब आप स्क्रीन पर कुछ पढ़ते हुए नोट्स भी लिख सकते हैं।सबसे बड़ा फीचर आपको यह मिलने वाला है कि आप किसी फोटो के किसी ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं। Xiaomi 12 Pro में MIUI 14 के अपडेट के लिए सेटिंग में जाकर About phone > MIUI version > अपडेट के लिए चेक करें। Xiaomi 12 Pro की स्पेसिफिकेशन Xiaomi 12 Pro में 6.72 इंच की WQHD+ E5 एमोलेड डिस्प्ले है जिसके साथ डायनेमिक 1Hz और 120Hz का डायनेमिक रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके साथ स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Adreno 730 GPU मिलता है। फोन में 12 जीबी LPDDR5 रैम और तीन रियर कैमरे हैं। प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX707 सेंसर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 14, 2023, 09:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Xiaomi 12 Pro को भारत में मिलने लगा MIUI 14 का अपडेट, ऐसे करें डाउनलोड #Gadgets #National #Xiaomi12Pro #Xiaomi #Android13 #TechNews #SubahSamachar