Mandi News: नशा माफिया पर कार्रवाई के लिए सड़कों पर उतरी नारी शक्ति

ड्रग फ्री हिमाचल का किया आह्वान, केंद्र-राज्य सरकार से कार्रवाई की मांगसंवाद न्यूज एजेंसीजोगिंद्रनगर (मंडी)। चौंतड़ा में नारी शक्ति ने नशा माफिया के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। उपमंडल की सैकड़ों महिलाओं ने रविवार को एक जन आक्रोश रैली निकाली। इसमें मंडल भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष मेघना ठाकुर, माकपा नेता कुशाल भारद्वाज, जिला परिषद सदस्य ममता भाटिया, भाजपा नेता खुशबू शर्मा समेत पंचायतों के प्रतिनिधि, महिला मंडलों के सदस्य आदि शामिल हुए। हिम युवा जन कल्याण संगठन के तत्वावधान से आयोजित रैली में समाजसेवी केके सकलानी ने नशे के खिलाफ एकजुट हुए लोगों का मनोबल बढ़ाया। सुकाबाग मेला मैदान में जनसभा में उन्होंने ड्रग फ्री हिमाचल प्रदेश के लिए राजनीतिक द्वेष से हटकर कार्य करने की अपील की। कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार को नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए ताकि युवाओं का भविष्य गर्त में जाने से बच सके। मेघना ठाकुर ने कहा कि समाज को अंधकार की ओर ले जा रहा नशा माफिया पर अगर समय रहते सख्त कार्रवाई न की गई तो इसके भयावह परिणाम देखने को मिलेंगे। माकपा नेता कुशाल भारद्वाज, दुर्गा वाहिनी से खुशबू शर्मा ने नशे के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त की। इससे पहले चौंतड़ा बाजार से सुकाबाग खेल मैदान तक एक रोष रैली निकाली गई। विभिन्न पंचायतों के प्रधान, सेना से सेवानिवृत्त उच्चाधिकारियों, सामाजिक संगठनों के अध्यक्षों, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने नशे के खिलाफ प्रहार किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 04, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: नशा माफिया पर कार्रवाई के लिए सड़कों पर उतरी नारी शक्ति #WomenPowerTookToTheStreetsToDemandActionAgainstDrugMafia #SubahSamachar