Mumbai: लिव-इन में रह रही महिला की हत्या, मीरा रोड इलाके की सोसाइटी में मिले शव के कई टुकड़े

मुंबई पुलिस ने मीरा रोड इलाके की आकाशगंगा सोसाइटी से एक महिला की कटी हुई लाश बरामद की है। पुलिस का कहना है कि वह सोसाइटी में अपने एक दोस्त के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रह्री थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की गला रेत कर हत्या की गई है। डीसीपी जयंत बजबाले ने कहा कि मृतका की पहचान 32 वर्षीय सरस्वती वैद्य के रूप में हुई है। वह अपने 56 वर्षीय दोस्त मनोज साहनी के साथ आकाशगंगा बिल्डिंग में किराए के फ्लैट में पिछले तीन साल से रह रही थी। उन्होंने कहा कि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है। कई टुकड़ों में मिला शव पुलिस ने कहा कि महिला का शव कई टुकड़ों में कटा हुआ मिला है। शव को बुधवार रात सोसाइटी की सातवीं मंजिल के एक फ्लैट से बरामद किया गया। फ्लैट से दुर्गंध आने पर आस-पास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और वहां से महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को कई टुकड़ों में काटा गया। इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 08, 2023, 02:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mumbai: लिव-इन में रह रही महिला की हत्या, मीरा रोड इलाके की सोसाइटी में मिले शव के कई टुकड़े #IndiaNews #National #Maharashtra #MumbaiPolice #Woman #MiraRoadArea #Couple #Live-inRelationship #Investigation #Revealed #SubahSamachar