MP News: ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर संस्कृति बचाओ मंच ने मनाया जश्न, पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के समर्थन में जश्न मनाया। नर्मदा भवन चौराहे पर आतिशबाजी की गई और मिठाइयों का वितरण कर कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना और केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया। चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि भारत की सनातनी जनता अब पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई चाहती है। पाकिस्तान की सेना और सरकार लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं, ऐसे में अब केवल सीमित कार्रवाई नहीं, बल्कि पूरे पाकिस्तान को खत्म कर देना समय की मांग है।उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब देश आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपना चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 16:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर संस्कृति बचाओ मंच ने मनाया जश्न, पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #SubahSamachar