ऑपरेशन सिंदूर का जश्न: हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाइयों का PAK को संदेश, बोले- देख लिया सिंदूर की ताकत

पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने पर भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूरके तहत कार्रवाई को लेकरबिहार केमुजफ्फरपुर में जश्न मनाया गया। हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई समेत सभी धर्म के लोगों ने एक साथ मिलकरजश्न मनाया। भारतीय सेना के पक्ष में समर्थन करते हुए पाकिस्तान को खुली चेतावनी देते हुएकहा किसिंदूर में कितनी ताकत है, इसको हम सब मिलकर दिखा रहे हैं। इस दौरानभारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगे। हाथों में तिरंगा झंडा लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म के लोग एक साथ दिखे और कहा, देश के लिए हम सब तैयार हैं। देश को कोई आंख दिखाएगा तो हम उसकीआंख को निकाल लेंगे और हुक्का-पानीबंद कर देंगे। इस दौरानसभी धर्म के लोगों ने होली दिवाली एक साथ मनाया और अपने हाथों में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए। देश ने दिखाया सिंदूर की ताकत इस मौके पर कमलेश्वर प्रसाद उर्फ केपी पप्पू ने कहा कि बिहार का और देश का इस छोटे से शहर से हम सिंदूर की ताकत दिखा रहे हैं कि देख लो अगर आप सिंदूर को किसी भी तरह से ललकारोगेतो हम सब मिलकर इसका जवाब देंगे।रात के 12 बजे के बाद से गणेश वंदना के साथ इसकी शुरुआत की गई। यह हमारी संस्कृति और रिवाज का हिस्सा है। भगवान गणेश को सिंदूर प्यारा है और इसको हम सब ने दिखाया है। पाकिस्तान को यह बताया गया है कि आप हमारी बहन बेटी की सिंदूर को उजाड़ेगे तोहम इस सिंदूर की ताकत दिखा देंगे और पाकिस्तान को यह सोचने पर मजबूर कर देंगे कि फिर से भारत की महिलाओं और बेटियोंकासिंदूरमिटाओगे तो तुम्हारीनस्ल को मिटा देंगे, यह संदेश मुजफ्फरपुर से दे रहे हैं। यह भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जश्न, मुस्लिमों ने तिरंगा लहराकर लगाए भारत माता की जय के नारे देश काएक-एक मुसलमान बन गया ब्रिगेडियर इम्तियाज अली ने कहा कि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोरकितना बाजुए कातिल में है। पाकिस्तान के द्वारा किए गए इस नापाक हरकत के खिलाफ में देश का पूरा मुसलमान एक साथ खड़ा है। पाक के खिलाफ में देश का एक-एक मुसलमान एक साथ सरकार और देश के साथ खड़ा है और इसका मुंहतोड़ जवाब देते रहना चाहिए। इस युद्ध में देश का हर एक मुस्लिम ब्रिगेडियर उस्मान है और देश के लिए एक-एक मुस्लिम खून का कतरा को बहा देंगे और देश के लिए मारने मिटने के लिए सदा खड़े रहेंगे। यह भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट की उड़ान रद्द,सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था अब भी अगर पाकिस्तान नहीं सुधरा तो हम घर में घुस-घुस कर मारेंगे, यह तो अभी शुरुआत है और आगे भी लड़ाई जारी रखनी चाहिए। इस दौरानप्रसिमरण सिंह ने कहा कि देश के वीर जवानों ने पाक को जिस प्रकार से आतंकी के घर में घुसकर मारा है, भारत ने अपनी ताकत को दिखाया है, हमें देश के वीर सिपाही पर नाज है और हम इसका स्वागत कर रहे हैं और पूरे देश के सवा करोड़ भारतीय आज खुशी मना रहे हैं। हम सब एक साथ थे और आगे भी रहेंगे, आज इस दिन को ऐतिहासिक दिन के रूप में मना रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 16:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ऑपरेशन सिंदूर का जश्न: हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाइयों का PAK को संदेश, बोले- देख लिया सिंदूर की ताकत #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #OperationSindoor #OperationSindoorCelebration #PowerOfSindoor #MuzaffarpurNews #OperationSindoorMuzaffarpurCelebration #SubahSamachar