करनाल में प्रह्लाद गिरी बोले- शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और पहलगाम में मरे लोगों की श्रद्धांजलि के लिए होगी पंचधुणी तपस्या

डेरा बाबा मस्त गिरी अखाड़े में मंगलवार सुबह हवन कर महंत श्री श्री 1008 प्रह्लाद गिरी महाराज ने अखाड़े के प्रांगण में मानवता की भलाई के लिए पंचधूणी अग्नि तपस्या की शुरुआत की। भीषण गर्मी में जहां मनुष्य के साथ साथ पशु पक्षी भी बेहाल हो जाते है, ऐसे में महंत प्रह्लाद गिरी जी अपने चारों ओर पंचधुणे जलाकर दोपहर के समय 12 बजे से लेकर दोपहर दो बजकर 15 मिनट तक रोजाना तपस्या करेगे। पंचधुणी में बैठने पूर्व महंत प्रह्लाद गिरी को पांच मिट्टी के मटकों के ठंडे पानी से स्नान करवाया गया। उसके बाद खुद उप्पलों को अग्नि दे हवन सामग्री की आहुति देकर शुरू की अग्नि तपस्या। जब महंत प्रह्लाद गिरी अग्नि तपस्या कर रहे होते है तो श्रद्धालु उनके दर्शन और उनकी परिक्रमा करते है। इस अवसर पर महंत प्रह्लाद गिरी ने कहा कि इस बार की यह तपस्या शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और पहलगाम में मरे लोगों की श्रद्धांजलि के लिए और भारत पाकिस्तान के साथ विश्व शांति के लिए होगी। ये पंचधुणी तपस्या लगातार 31 दिन की जाएगी। महाराज ने बताया कि इससे पूर्व भी वह पंचधुणी तपस्या 19 बार कर चुके हैं। इससे पहले गांव कुटेल में डेरा बाबा संतोष गिरी जी अखाड़ा में दो बार, गांव ओंगद के शिव मंदिर में एक बार, गांव दाह बजीदा में एक बार, गांव गोंदर में गोगा पीर माडी पर दो बार, कुरुक्षेत्र जिला के गांव लुहार माजरा में एक बार, कुरुक्षेत्र के ज्योतिषी स्थित पंच दशनाम साधु संस्था में तीन बार, अंबाला जिले में दो बार,तथा पंजाब के फतेहगढ़ जिला के गांव ऊंचा पीणड संषोल स्थित गौशाला मे दो बार, जिला होशियारपुर के गांव पीणडल पयाला में एक बार, थूरी के पटियाला रोड पर दो बार यह पंचथुनी तपस्या कर चुके हैं। महंत प्रह्लाद गिरी ने बताया कि अखाड़ा में गौशाला का निर्माण और गेट का निर्माण किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 16:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


करनाल में प्रह्लाद गिरी बोले- शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और पहलगाम में मरे लोगों की श्रद्धांजलि के लिए होगी पंचधुणी तपस्या #SubahSamachar