Child Health Winter Tips: कमजोर इम्यूनिटी या अभिभावक की गलती? सर्दियों में बच्चों को बीमार होने से कैसे रोकें
Winter Health Care For Kids:सर्दी का मौसम शुरू होते ही घर में गूंजती एक छोटी-सी छींक भी माता-पिता के दिल की धड़कनें तेज कर देती है। बच्चों की नाजुक त्वचा, सूखते होंठ और बांह मोड़कर ठंड से बचने की कोशिश, ये सब माता-पिता को परेशान करती हैं। वहीं सर्दियों में बच्चों को सर्दी-जुकाम, कान का दर्द, खांसी और हल्का बुखार जल्दी घेर लेते हैं और तब मन में एक-एक करके चिंताएं जन्म लेती हैं- क्या बच्चे का इम्यून सिस्टम कमजोर है क्या मैंने उसे पर्याप्त गरम कपड़े नहीं पहनाए क्या बाहर खेलने से उसे ठंड लग गई माता-पिता का इस स्थिति में चिंतित होना स्वाभाविक है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे अगर कभी-कभार बीमार पड़ें तो यह उनकी इम्यूनिटी को मजबूत बनाने की सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन बार-बार बीमारी पड़ें तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। थोड़ी-सी समझदारी, सही देखभाल और मौसम के मुताबिक बदलाव बच्चे को ठंड से बचाकर उसकी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं। फिर मौसम चाहे जितना भी ठिठुरन भरा हो, आपका बच्चा खुश, सक्रिय और पूरी तरह से स्वस्थ रहता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 08:44 IST
Child Health Winter Tips: कमजोर इम्यूनिटी या अभिभावक की गलती? सर्दियों में बच्चों को बीमार होने से कैसे रोकें #HealthFitness #National #WinterTips #HealthCare #ChildCare #ColdFlu #SubahSamachar
