WhatsApp का यह फैसला आपको परेशान कर सकता है, स्पैम के बहाने इस फीचर को करने जा रहा बंद
व्हाट्सएप पर लंबे समय से स्पैम फैलाने का आरोप लगता रहा है। WhatsApp ने समय-समय पर इसे रोकने के लिए कई कदम भी उठाए, लेकिन सभी नाकाम रहे। अपने प्लेटफॉर्म पर स्पैम को रोकने के लिए WhatsApp ने मैसेज फॉरवर्डिंग को पांच तक सीमित कर दिया और अब खबर है कि इसे वह एक यूजर्स तक सीमित कर रहा है यानी आप किसी फॉरवॉर्डेड मैसेज को एक ही कॉन्टेक्ट या ग्रुप के साथ शेयर कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp नए फीचर की टेस्टिंग iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर एक ही साथ कर रहा है। कंपनी का कहना है कि इससे स्पैम पर रोक लगेगी। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप ने बीटा वर्जन पर फॉरवॉर्डेड मैसेज को एक ग्रुप या कॉन्टेक्ट तक सीमित कर दिया है। नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.8.11 पर देखा जा सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि नया अपडेट सिर्फ फॉरवॉर्डेड मैसेज के लिए ही आ रहा है यानी यदि आपके पास कोई मैसेजफॉरवॉर्ड करके आया है तो उसे आप एक ही ग्रुप या कॉन्टेक्ट को भेज सकते हैं, लेकिन यदि आप खुद मैसेज किसी को भेज रहे हैं तो आप एक साथ पांच कॉन्टेक्ट को भेज सकेंगे। WhatsApp ने हाल ही में एक और नए अपडेट की जानकारी दी है। WhatsApp के नए अपडेट के साथ वॉयस मैसेज की रिकॉर्डिंग को पॉज और रिज्यूम किया जा सकेगा। इसके अलावा वॉयस मैसेज के साथ यूजर्स को एक विजुअल वेवफॉर्म भी दिखेगा। इसके अलावा चैट प्लेबैक का भी फीचर मिलेगा यानी आप चैट से बाहर आकर भी वॉयस मैसेज को सुन सकते हैं और यही सबसे बड़ा अपडेट है। अभी तक चैट से बाहर आते ही वॉयस मैसेज प्ले होना बंद हो जाता था। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप वॉयस मैसेज को सुनते हुए कोई और काम भी कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 04, 2022, 16:56 IST
WhatsApp का यह फैसला आपको परेशान कर सकता है, स्पैम के बहाने इस फीचर को करने जा रहा बंद #MobileApps #SocialNetwork #National #Whatsapp #WhatsappUpdate #SubahSamachar