Hardoi News: आयुष्मान कार्ड धारक से वसूले 24 हजार रुपये, डीएम ने अस्पताल से दो गुने जमा कराए
हरदोई। आयुष्मान कार्ड धारक से रुपये वसूलना प्राइवेट अस्पताल के लिए मुसीबत का सबब बन गया। जिलाधिकारी अनुनय झा ने सख्त रुख दिखाते हुए वसूले गए रुपयों के दोगुने रुपये संबंधित अस्पताल से जमा कराने के निर्देश दिए। रुपये जमा न करने पर आयुष्मान भारत योजना से अस्पताल की संबद्धता खत्म करने के निर्देश भी डीएम ने दिए। डीएम का रुख देख सकते में आए प्राइवेट अस्पताल के संचालक ने वसूले गए रुपयों के दोगुने रुपये का ड्राफ्ट बनवाकर स्वास्थ्य विभाग को सौंपा। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के लिए डीएम ने बुधवार देर शाम बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की। इसी दौरान उन्होंने दो शिकायतों पर पूछताछ शुरू की। इनमें से एक शिकायत हरियावां विकास खंड के बेला कपूरपुर निवासी प्रदीप की पत्नी माधुरी ने की थी। माधुरी ने शिकायत में बताया था कि टड़ियावां स्थित ब्रजमोती अस्पताल में वह इलाज के लिए भर्ती हुई थीं। उनके पास आयुष्मान कार्ड था लेकिन फिर भी उनसे 24 हजार रुपये जमा करा लिए गए। इसके बाद उनका उपचार किया गया। माधुरी ने इसकी शिकायत आयुष्मान जिला शिकायत निवारण समिति में दर्ज कराई थी। डीएम ने पूरे मामले को सुनने और पत्रावली देखने के बाद सीएमओ डॉ. भवनाथ पांडेय को निर्देश दिए कि संबंधित अस्पताल से 24 घंटे के अंदर वसूले गए रुपये के सापेक्ष दोगुने रुपये यानी 48 हजार रुपये जमा कराएं। रुपये जमा न करने पर अस्पताल की संबद्धता आयुष्मान भारत योजना से खत्म करने के निर्देश भी दिए थे। इसी तरह शहर के एक अस्पताल का मामला भी सामने आया था। यहां लगभग तीन हजार रुपये लिए जाने की बात पता चली थी लेकिन यह भी पता चला कि ऐसा त्रुटिवश हुआ था लेकिन फिर भी अस्पताल ने वसूले गए तीन हजार रुपये के सापेक्ष छह हजार रुपये जमा कराए। डिप्टी सीएमओ डॉ. मनोज सिंह ने बताया कि दोनों अस्पतालों ने डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर दे दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 19:24 IST
Hardoi News: आयुष्मान कार्ड धारक से वसूले 24 हजार रुपये, डीएम ने अस्पताल से दो गुने जमा कराए #24 #000RupeesWereCollectedFromAnAyushmanCardHolder #AndTheDMMadeTheHospitalDepositDoubleTheAmount. #SubahSamachar
