Hardoi News: पुलिस पर लापरवाही का आरोप, शव रखकर लगाया जाम
माधौगंज। बीती 22 सितंबर को मारपीट में घायल युवक की बुधवार सुबह मौत होने के बाद बृ़हस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर घर जाते समय परिजनों ने माधौगंज नगर के मुख्य चौराहे पर जाम लगा दिया। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपियों को थाने से ही छोड़ देने का भी आरोप लगाया। थानाध्यक्ष के प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन देने पर परिजन माने। गोपलिया निवासी सुनीता ने 22 सितंबर को पुलिस को तहरीर दी थी। बताया था कि गांव के रामनाथ से उनके पति देवेंद्र (35) का विवाद चल रहा था। 22 सितंबर को रामनाथ ने अपनी पत्नी, पुत्र संदीप के साथ मिलकर सुनीता और देवेंद्र को मारा पीटा था। गंभीर हालत में देवेंद्र को सीएचसी से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया था। छह अक्तूबर को ट्रॉमा सेंटर से देवेंद्र को घर में रखकर इलाज कराने की बात कहते हुए छुट्टी दे दी गई थी। बुधवार सुबह घर में ही देवेंद्र की मौत हो गई। बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर घर जा रहे परिजनों ने माधौगंज चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों को समझाया गया तो वह मान गए। फोटो-20-जाम में फंसे वाहन। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 19:34 IST
Hardoi News: पुलिस पर लापरवाही का आरोप, शव रखकर लगाया जाम #PoliceAccusedOfNegligence #BlockedTheRoadByPlacingTheDeadBody #SubahSamachar
