Raghav Chadha: क्यों खाली कराया जा रहा है राघव चड्ढा का घर, कैसे तय होता है किस सांसद को मिलेगा कैसा बंगला?

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा अपना टाइप-VII सरकारी आवास खाली करवाने पर कोर्ट पहुंच गए हैं। इसी मामले में आज दिल्ली की पटियाला हॉउस में उनकी याचिका पर सुनवाई हुई। यहां कोर्ट ने राज्यसभा सचिवालय के उस फैसले पर रोक लगा दी जिसमें इसने चड्ढा को अपने टाइप-VII आवास को खाली करने को कहा था। राज्यसभा सचिवालय ने चड्ढा को नई दिल्ली में टाइप-VII बंगला आवंटित किया था जो आमतौर पर उन सांसदों के लिए होता है जो पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल या मुख्यमंत्री रहे होते हैं। आखिर राघव चड्ढा का मामला क्या है उनका सरकारी बंगला क्यों खाली करवाया जा रहा था आप नेता के क्या आरोप क्या हैं कोर्ट में क्या हुआ सांसदों के लिए बंगला आवंटन का नियम क्या हैं आइए समझते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 08, 2023, 14:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raghav Chadha: क्यों खाली कराया जा रहा है राघव चड्ढा का घर, कैसे तय होता है किस सांसद को मिलेगा कैसा बंगला? #IndiaNews #National #RaghavChadha #RaghavChadhaBungalow #SubahSamachar