Cough Syrup Case: हम व्यापारी हैं, तस्कर नहीं... खाकी के पहरे से सहमी दवा मंडी; व्यापारियों ने की ये मांग

दवा विक्रेता समिति ने कफ सिरप की जांच के नाम पर हो रहे पुलिस के हस्तक्षेप और दवा व्यापारियों के उत्पीड़न को लेकर कड़ा विरोध जताया है। समिति के महामंत्री संजय सिंह और अध्यक्ष दिनेश कुमार ने मंगलवार को मलदहिया के होटल में कहा कि कुछ लोगों की ओर से दवा व्यापारियों के विरुद्ध गलत धारणा फैलाई जा रही है, जिसका असर दवा कारोबार पर पड़ रहा है। दवा का व्यापार एक बेहद तकनीकी और संवेदनशील क्षेत्र है, इसलिए कार्रवाई वैधानिक तरीके से होनी चाहिए। हम व्यापारी हैं, तस्कर नहीं। समिति का कहना है कि एक महीने से मंडी में कफ सिरप की जांच के नाम पर व्यापारियों को डराया जा रहा है। संजय सिंह ने कहा कि दवा कारोबारी नशे की दवाओं के व्यापार का पूरी तरह विरोध करते हैं, लेकिन पुलिसिया दबाव के कारण निर्दोष दवा व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। समिति ने यह भी याद दिलाया कि प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, एफडीए सचिव और आयुक्त डॉ. रौशन जैकब और पुलिस महानिदेशक रविवार को पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि कोडीनयुक्त कफ सिरप की बिक्री और भंडारण प्रतिबंधित नहीं है। केवल गलत तरीके से किए जा रहे व्यापार की जांच की जाएगी। प्रादेशिक संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स उत्तर प्रदेश के महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने भी सरकार से प्रदेश में दवा व्यापार की सामान्य स्थिति बहाल करने की अपील की है। संगठन ने बताया कि उनके पदाधिकारी जल्द ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे। सरकार को हो रहा करोड़ों की जीएसटी का नुकसान महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा ने कहा कि दिनभर पुलिस की आवाजाही से दवा कारोबारी सहमे हैं। पूर्वांचल के जिलों से व्यापार 50% तक कम हो गया है। विभाग के पास व्यापारियों का सारा डाटा है, विभागीय स्तर पर सभी व्यापारियों की जांच हो। इसमें जो भी दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 00:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cough Syrup Case: हम व्यापारी हैं, तस्कर नहीं... खाकी के पहरे से सहमी दवा मंडी; व्यापारियों ने की ये मांग #CityStates #Varanasi #CoughSyrup #VaranasiNews #CoughSyrupCaseVaranasi #SubahSamachar