Mohali News: आय से अधिक संपत्ति के आरोप में ब्लॉक माजरी का एक और पटवारी गिरफ्तार
विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति के आरोप में ब्लॉक माजरी के पटवारी को किया गिरफ्तारइससे पहले आठ मार्च को पुलिस ने भी एक पटवारी को किया था गिरफ्तार संवाद न्यूज एजेंसीमुल्लांपुर। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सोमवार को सिंगारीवाल इलाके में तैनात पटवारी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ब्लाॅक माजरी में पिछले एक साल से कार्यरत था। उसकी पहचान चमकौर लाल निवासी फेज-3बी1 के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक उक्त पटवारी के खिलाफ कई दिनों से विजिलेंस जांच कर रही थी। विजिलेंस के पास पटवारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत थी। उसकी जांच के लिए पहले भी पटवारी के मकान की जांच पड़ताल की जा चुकी है। सोमवार को विजिलेंस ने आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी ने अपनी आय से 76 प्रतिशत अधिक खर्च किया है। आरोपी विजिलेंस ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी पटवारी ने मोहाली के फेज 3बी1 में एक आलीशान मकान बनाया हुआ है जो कि उसकी नौकरी के हिसाब से काफी बड़ा है। इसके अलावा आरोपी पटवारी महंगे वाहन रखने का शौकीन है। उसके घर पर कई महंगे वाहन रखे हुए हैं।पहले भी पकड़ा था ब्लॉक माजरी का पटवारीइसी साल आठ मार्च को स्थानीय पुलिस ने ब्लॉक माजरी में तैनात पटवारी राहुल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इस पर इसकी जेब से पुलिस ने 2500 रुपये नकद बरामद किए थे जिनकी फोटोकॉपी पहले ही शिकायतकर्ता ने की हुई थी। इस पर आरोप थे कि तीन इंतकाल दर्ज करवाने के नाम पर इसने रिश्वत ली थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2023, 01:53 IST
Mohali News: आय से अधिक संपत्ति के आरोप में ब्लॉक माजरी का एक और पटवारी गिरफ्तार #BlockMajriOnChargesOfDisproportionateAssets #SubahSamachar