Video : अमेठी...अनियंत्रित बाइक खड्ड में गिरी, युवक की मौत
प्रतापगढ़ के अंतू क्षेत्र के गौराडांड भट्टी बाजार राजापुर गांव निवासी राहुल (35) की बुधवार शाम संग्रामपुर के डेवनसा मुहीबशाह के पास सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित किया। राजकुमार ने बताया कि उनका बेटा राहुल अपनी बहन सुमन और बबीता के साथ विशेषरगंज मेला देखने गया था। शाम लौटते समय दोनों बहनों को टेंपो से घर भेज दिया और स्वयं अकेले बाइक से लौटने लगा। डेवनसा मुहीबशाह के पास उसकी बाइक अचानक असंतुलित होकर गड्ढे में जा घुसी। दुर्घटना में उसे गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। शव को कानूनी प्रक्रिया पूरी कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। बिलख उठी पत्नी, मासूम बेटे को देख नम हुई आंखें राहुल की मृत्यु के बाद पत्नी अर्चना की स्थिति अत्यंत व्यथित है। वह बार–बार यही दुःख व्यक्त कर रही थी कि मेले से वापस लौटने की बात कही थी, पर घर नहीं पहुंचे। तीन वर्षीय बेटा अयांश मां को रोते देख खुद भी सिसकने लगता है। पिता राजकुमार और छोटे भाई साहुल गमगीन हैं। बहन सुमन और बबीता का कहना था कि अंदेशा होता तो भाई को अकेले लौटने नहीं देतीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 17:48 IST
Video : अमेठीअनियंत्रित बाइक खड्ड में गिरी, युवक की मौत #SubahSamachar
