उत्तराखंड रजत जयंती: एचईसी इंस्टीट्यूट हरिद्वार में ऐसे मनाया स्थापना दिवस, नंदा देवी राजजात यात्रा की हुई खास प्रस्तुति
एचईसी इंस्टीट्यूट हरिद्वार में राज्य के रजत जयंती महोत्सव के तहत रविवार को विविध सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच स्थापना दिवस मनाया गया । इस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी । इसमें विशेष आकर्षण का केंद्र उत्तराखंड की अधिष्ठात्री देवी नंदा देवी राजजात यात्रा निकाली गई । डोली के साथ पारंपरिक परिधानों में सजे छात्र और छात्राओं के दल ने इस राज्य की पहचानको बड़े ही भव्य तरीके से संपन्न किया ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 19:41 IST
उत्तराखंड रजत जयंती: एचईसी इंस्टीट्यूट हरिद्वार में ऐसे मनाया स्थापना दिवस, नंदा देवी राजजात यात्रा की हुई खास प्रस्तुति #SubahSamachar
