VIDEO : मुजफ्फरनगर में वैगन की टक्कर से की-मैन की मौत पर हंगामा, गोल्डन टैंपल रोकी

रेलवे के मुजफ्फरनगर सेक्शन में तैनात की-मैन सहारनपुर के लाखनौर निवासी अर्जुन (33) की रेल लाइन पर रोहाना-देवबंद के बीच वैगन गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद नाराज कर्मचारियों ने आरोपी चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। रेलवे स्टेशन पर दो घंटे तक हंंगामा किया। मुंबई से अमृतसर जा रही गोल्डन टैंपल ट्रेन को कुछ देर तक रोके रखा। मेरठ से पहुंचे एडीईएन जोरा सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 25, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मुजफ्फरनगर में वैगन की टक्कर से की-मैन की मौत पर हंगामा, गोल्डन टैंपल रोकी #SubahSamachar