अमृतसर में नशे के खिलाफ पुलिस का सख्त संदेश, गांव-गांव जाकर दी चेतावनी
अमृतसर में नशे के बढ़ते प्रचलन पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने विभिन्न गांवों में जाकर विशेष अभियान चलाया। इस दौरान तरन तारन रोड के चबा गांव में पुलिस अधिकारी अनाउंसमेंट करते दिखाई दिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठकें कर नशा बेचने, नशा करने और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को सख्त चेतावनी दी। पुलिस ने स्पष्ट कहा कि नशा तुरंत बंद किया जाए, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों पर निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। पुलिस ने चेताया कि यदि कोई व्यक्ति नशा बेचते या सेवन करते पाया गया तो न सिर्फ उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, बल्कि उसके पूरे परिवार को भी इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नशे से जुड़ी किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें, ताकि युवाओं को इस बुरी लत से बचाया जा सके और समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 31, 2026, 08:43 IST
अमृतसर में नशे के खिलाफ पुलिस का सख्त संदेश, गांव-गांव जाकर दी चेतावनी #SubahSamachar
