Bijnor: नशेड़ी युवक का खूनी हमला, रसोई के रमचे से दो महिलाओं को किया लहूलुहान, एक की मौत, दूसरी घायल

जनपद बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर सदा उर्फ कटिया मेमनपुर में एक नशेड़ी युवक ने पूर्व प्रधान कुलदीप सिंह के घर में घुसकर उनकी 62 वर्षीय पत्नी रुक्मणी और 80 वर्षीय एक अन्य महिला उषा रानी रसोई के रमचे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों उपचार के लिए धामपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों महिलाओं की हालत चिंताजनक मानते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान 80 वर्षीय उषा रानी की मौत हो गई। परिवार में मातम का माहौल है। इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने का प्रयास करने लग। तब इस दौरान ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें:Meerut:दुष्कर्म पीड़िता की मौत, परिजनों का हंगामा, गांव की सीमाएं सील, मीडिया और बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 31, 2026, 08:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor: नशेड़ी युवक का खूनी हमला, रसोई के रमचे से दो महिलाओं को किया लहूलुहान, एक की मौत, दूसरी घायल #CityStates #Bijnor #BijnorCrimeNews #DrunkAttackInDhampur #WomenAttackedWithCleaver #MurderAttemptUp #ViolentCrimeVillageNews #NashaCrimeUp #बिजनौरहमलासमाचार #धामपुरअपराधखबर #महिलापरहमला #गांवमेंहिंसा #SubahSamachar