हमीरपुर: डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित होंगी सरकारी योजनाएं
उद्यान विभाग हमीरपुर की ओर से कार्यालय परिसर में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है। कार्यालय परिसर में लगाए गए इस बोर्ड में उद्यान विभाग की योजनाएं, कार्यक्रमों और अन्य गतिविधियों की जानकारी प्रदर्शित की जा रही हैं। आने वाले दिनों में इस बोर्ड में प्रगतिशील बागवानों की जानकारी भी प्रदर्शित होंगी। इससे अन्य बागवान भी प्रेरित होंगे। वहीं बागवानी विभागीय योजनाओं की जानकारी भी बागवानों तक पहुंचेगी। डीसी फंड से यह बोर्ड लगाया गया है। उद्यान विभाग के अनुसार प्रदेश का यह पहला उद्यान विभाग, जहां पर यह डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है। उद्यान विभाग की ओर से बागवानों को विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी समय पर पहुंचाने के लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड की दरकार थी। डिजिटल बोर्ड पर बागवानों के लिए संचालित योजनाओं, अनुदान, प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा नवीन तकनीकों से संबंधित सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे बागवानों को समय पर सही जानकारी मिल सकेगी और वे विभागीय योजनाओं का अधिक लाभ उठा सकेंगे। उद्यान विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि विभागीय योजनाओं की जानकारी बागवानों को मिले, इसके लिए विभाग प्रयास कर रहा है। कार्यालय परिसर में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग का उद्देश्य डिजिटल माध्यम के जरिए सूचना प्रणाली को सुदृढ़ करना एवं बागवानों को जागरूक बनाना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 31, 2026, 08:41 IST
हमीरपुर: डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर प्रदर्शित होंगी सरकारी योजनाएं #SubahSamachar
