Nainital: पंगोट रोड पर बर्फ में फिसलकर खाई में गिरी पर्यटक की कार

नैनीताल पंगोट मार्ग में बर्फबारी देखने पहुंचे रामपुर के पर्यटक की कार बर्फ में फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे के बाद पुलिस ने मार्ग में फिलहाल पर्यटक व दो पहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। बता दे कि गंजथाना रामपुर निवासी उमर शम्सी अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए नैनीताल आया हुआ था। रात बारिश व बर्फबारी के बाद बुधवार की सुबह सवेरे वह अपनी कार लेकर पंगोट किलबरी रोड चला गया। जहां पहुंचते ही बर्फ में उसकी कार फिसलते हुए अनियंत्रित होकर 20 फीट में खाई में गिर गई। गनीमत रही कि कार के एयर बैग खुलने से उमर को चोट नहीं आई। हादसे के बाद उसने 112 पर पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद होटल में ठहरे उसके दोस्त भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने किसी तरह युवक को कार व खाई से बाहर निकाला। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि पर्यटक को मामूली चोट आई थी। क्रेन की मदद से वाहन खाई से निकलवाया जा रहा है। मार्ग में फिसलन को देखते हुए पर्यटकों और दो पहिंया वाहनों का संचालन रोका गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 12:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Nainital: पंगोट रोड पर बर्फ में फिसलकर खाई में गिरी पर्यटक की कार #SubahSamachar