हिसार के सिवानी बोलान गांव के कई एकड़ खेत जलमग्न, गेहूं-सरसों की फसलें डूबीं

हिसार के अग्रोहा क्षेत्र में एक बार फिर नहर टूटने की घटना ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। गांव सिवानी बोलान के पास साबर वास माइनर में बड़ी दरार पड़ने से पानी फूट पड़ा, जिसके चलते आसपास के कई एकड़ खेतों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। खड़ी गेहूं और सरसों की फसलें जलमग्न हो गईं, जिससे किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है। किसानों के अनुसार, माइनर में लगभग 15-20 फुट तक बड़ी दरार आ गई थी, जिसके कारण पानी का तेज बहाव खेतों की ओर मुड़ गया। घटना की सूचना मिलते ही नहर विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिन्होंने तुरंत पीछे से पानी की आपूर्ति बंद करवा दी। हालांकि, इससे पहले काफी मात्रा में पानी खेतों में भर चुका था, जिससे फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 12:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार के सिवानी बोलान गांव के कई एकड़ खेत जलमग्न, गेहूं-सरसों की फसलें डूबीं #SubahSamachar