अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर मऊ में गोंड समाज का धरना प्रदर्शन
मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील में अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र के लिए बुधवार को तहसील परिसर में धरना देने आए गोंड समाज के लोगों को रोक दिया गया। विरोध में 12 से ज्यादा लोग तहसील गेट के बाहर खुले आसमान में ही धरने पर बैठ गए। बुधवार की रात में धरने पर बैठे लोगों को टेंट लगाने की भी इजाजत नहीं मिली। सड़क किनारे दुर्घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस ने मुहम्मदाबाद गोहना- आजमगढ़ रोड पर धरनास्थल पर बैरीकेडिंग लगा दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 11:17 IST
अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर मऊ में गोंड समाज का धरना प्रदर्शन #SubahSamachar
