रोहतक: 152-डी पर सड़क हादसा: मौत से हार गया राजस्थान का ट्राला चालक, मरने वालों की संख्या हुई तीन
रविवार सुबह घने कोहरे में 152-डी पर हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। रविवार की रात राजस्थान के अजमेर जिले के गांव दोराई निवासी ट्राला चालक बसीर अली (45) ने भी दम तोड़ दिया। सोमवार को महम पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके भाई व बेटे को सौंप दिया। बसीर अली के भाई शेर अली ने बताया कि उसका भाई कोटपुतली स्थित सीमेंट कंपनी का ट्राला चलाते थे। शुक्रवार को अजमेर से माल भरकर हरियाणा के लिए चले थे। सुबह करीब 10 बजे भाई का फोन उनके बेटे के पास आया कि रोहतक के नजदीक 152-डी पर ट्राला दूसरे ट्रक से टकरा गया है। वह केबिन में फंसा हुआ है। बचा सकते हैं तो बचा लें। वे तुरंत वहां से चल पड़े और शाम सात बजे रोहतक पहुंचे। उस समय बसीर अली को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में ले जाया जा चुका था। देर रात उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। साढ़े चार घंटे फंसे रहे ट्राले के अंदर परिजनों ने बताया कि बसीर अली अकेला ही ट्राला लेकर आया था। जैसे ही ट्राला कोहरे में दूसरे ट्रक से टकराया तो दोनों पैर नीचे फंस गए और ट्राले का हेंडल उसकी छाती में धंस गया। उसने बेटे का मोबाइल नंबर देकर सड़क पर मौजूद युवक से कहा कि बात करवा दें। तब उनकी आखिरी बात हुई। वे महम पहुंचे तो पता चला कि साढ़े 4 घंटे बाद बसीर अली को ट्राले का केबिन क्रेन से तोड़कर बाहर निकाला जा सका। लेकिन उस समय तक हालत गंभीर हो चुकी थी। पीजीआई में आकर उन्होंने दम तोड़ दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 14:29 IST
रोहतक: 152-डी पर सड़क हादसा: मौत से हार गया राजस्थान का ट्राला चालक, मरने वालों की संख्या हुई तीन #SubahSamachar
