रामपुर बुशहर: एसोसिएशन ने चेताया, पेंशनरों की मांगें पूरी नहीं की गईं तो सचिवालय का घेराव करेंगे

धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा घेराव के बाद किए गए वादे को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू जल्द पूरा करें। यदि पेंशनरों की मांगें पूरी नहीं की गई तो सचिवालय का घेराव किया जाएगा। पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन खंड रामपुर के महासचिव अमोलक राम ने यह बात बैठक में कही। सोमवार को एसोसिएशन की बैठक जिला शिमला उपाध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश के संयुक्त सचिव मान दास बुशैहरी विशेष रूप से मौजूद रहे। महासचिव अमोलक राम ने बैठक का संचालन किया। रामपुर कार्यकारिणी खंड की बैठक में 14 जोन के अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्षों ने भाग लिया। सरकार की कार्यशैली को लेकर रोष जताया। कहा कि धर्मशाला में 28 नवंबर को हुए धरने प्रदर्शन और विधानसभा घेराव के बाद मुख्यमंत्री ने शीघ्र जेसीसी बैठक बुलाने की हामी भरी थी, लेकिन अभी तक इस संबंध कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। इसको लेकर पेंशनरों में भारी रोष है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 14:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


रामपुर बुशहर: एसोसिएशन ने चेताया, पेंशनरों की मांगें पूरी नहीं की गईं तो सचिवालय का घेराव करेंगे #SubahSamachar