नारनौल में 0.3 डिग्री सेल्सियस गिरा तापमान, 10 दिन तक बारिश के नहीं आसार
नारनौल में फिर से बुधवार को 0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। अभी मौसम आमतौर पर शुष्क और परिवर्तन शील बना हुआ है। वहीं, सुबह ओंस की बूंदें गिरने से पाला जमने का आसार भी बना हुआ है। सोमवार को 5.4 और मंगलवार को 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, बुधवार को 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदेश में लगातार न्यूनतम तापमान नारनौल व महेंद्रगढ़ का कम बना हुआ है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जैसे ही हरियाणा एनसीआर दिल्ली से आगे निकल गया वैसे ही हवाओं की दिशा में एक बार फिर से बदलाव हो गया है। उन्होंने बताया कि आने वाले 10 दिनों के दौरान बारिश की कोई भी संभावना नहीं है क्योंकि कोई भी सक्रिय मौसम प्रणाली का असर नहीं हैं। आगामी दिनों में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में एक बार फिर से दिन व रात्रि तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 07:41 IST
नारनौल में 0.3 डिग्री सेल्सियस गिरा तापमान, 10 दिन तक बारिश के नहीं आसार #SubahSamachar
