जीसी मर्राकी एज्यु ग्लोब: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों की अंतरराष्ट्रीय पहचान को मिला नया आयाम

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों ने जीसी मर्राकी एज्यु ग्लोब में शनिवार को प्रतिभाग किया। अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक मेले में 50 से अधिक विभिन्न देशों की प्रमुख विश्वविद्यालयों और संस्थानों के स्टॉल लगे। कुलपति प्रो. राणा प्रताप सिंह ने कहा कि इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मेलों में भागीदारी से न केवल विद्यार्थियों को विश्व के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों के साथ संवाद का अवसर मिलता है, बल्कि यह हमारे विश्वविद्यालय की वैश्विक पहचान को भी सशक्त बनाता है। विश्वविद्यालय शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को जोड़कर विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रहा है। प्रो. चंदर कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे अंतरराष्ट्रीय मंच छात्रों को विदेशों में उच्च शिक्षा के अवसरों की जानकारी देने के साथ-साथ भारतीय विश्वविद्यालयों की उपलब्धियों को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करने का एक सशक्त माध्यम बनते हैं। इस मौैके पर डॉ. विनय लिटोरिया, डॉ. विनीत कुमार, डॉ. गौरव, डॉ. ओमबीर, डॉ. रूपाली, डॉ. सिराज और सृजना उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जीसी मर्राकी एज्यु ग्लोब: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के छात्रों की अंतरराष्ट्रीय पहचान को मिला नया आयाम #SubahSamachar