Lakhimpur Kheri: गांव कफारा में निकला सात फुट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
लखीमपुर खीरी के धौरहरा वन रेंज के कफारा गांव में तरसेनसिंह के फार्म हाउस के पास सात फुट का अजगर देखा गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर उसे पकड़ कर वन रेंज लाई। धौरहरा वन रेंज के कफारा गांव निवासी तरसेनसिंह ने वन विभाग को सूचना दी कि उसके फार्म हाउस पर एक विशालकाय अजगर है। सूचना पर क्षेत्रीय वनाधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने टीम भेजी। वन टीम ने रेस्क्यू कर उसे पकड़ कर वन रेंज लाई। क्षेत्रीय वनाधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया पकड़ा गया अजगर करीब सात फुट लंबा है, जिसे दुधवा जंगल में छोड़ा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 15:10 IST
Lakhimpur Kheri: गांव कफारा में निकला सात फुट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू #SubahSamachar
