Meerut: बीच अधर में छोड़ा सड़क निर्माण, जलभराव से परिवार परेशान
मेरठ। दौराला के अझौता गांव में सड़क का कार्य बीच अधर में छोड़ दिए जाने के कारण गांव निवासी ऋषिपाल के मकान के पास गंदा पानी रुक जाता है, जिस कारण जलभराव की समस्या से परिवार को जूझना पड़ रहा है। पीड़ित परिवार ने सड़क निर्माण पूरा करने की मांग की। ऋषिपाल ने बताया कि उनकी गली में सड़क का निर्माण हो रहा था, लेकिन सड़क बीच अधर में ही छोड़ दी गई, जिस कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी उसके घर के आगे इकट्ठा हो जाता है। जलभराव होने से उसकी नींव में पानी भर रहा है, जिस कारण मकान ढह सकता है। पहले से ही मकान पुराना होने के कारण जर्जर हो रहा है। ऋषिपाल ने जल्द सड़क निर्माण पूरा करने की मांग की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:30 IST
Meerut: बीच अधर में छोड़ा सड़क निर्माण, जलभराव से परिवार परेशान #SubahSamachar
