लखीमपुर खीरी में खेल महोत्सव का आगाज, नौ दिन तक होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं

क्रीड़ा भारती एवं नगर पालिका परिषद लखीमपुर के संयुक्त तत्वावधान में शहर के शहीद नसीरुद्दीन मेमोरियल मैदान में लखीमपुर खेल महोत्सव (सीजन-2) का नौ दिवसीय आयोजन शुरू हो गया। सोमवार को खेल महोत्सव की शुरुआत गर्ल्स क्रिकेट मैच से हुई। इससे पहले महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक योगेश वर्मा, एसएसपी पवन गौतम, पालिका अध्यक्ष डॉ.इरा श्रीवास्तव ने दीप जलाकर किया। बाद में मूक वधिर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष व खेल महोत्सव के संयोजक कपिल श्रीवास्तव ने बताया कि इस नौ दिवसीय इस खेल महोत्सव में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, कबड्डी, कुश्ती, एथलेटिक्स सहित कई रोमांचक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इनमें विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 15:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लखीमपुर खीरी में खेल महोत्सव का आगाज, नौ दिन तक होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं #SubahSamachar